Pakistani actress Mawra Hussain : पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन जिन्होंने 2016 की बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से भारत में खास पहचान बनाई थी, एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, दो महीने पहले भारत में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था, लेकिन अब यह दोबारा भारतीय यूजर्स के लिए दिखने लगा है। यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव अब भी बरकरार है।
भारत में फिर दिखने लगी मावरा की प्रोफाइल
पिछले अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में प्रतिबंधित कर दिया था। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद माहिरा खान, आतिफ असलम, फवाद खान और हानिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया हैंडल्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए थे।

मावरा हुसैन का इंस्टाग्राम भी इसी लिस्ट में शामिल था, लेकिन अब अचानक उनका अकाउंट भारतीय यूजर्स को फिर से दिखने लगा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनका अकाउंट क्यों अनब्लॉक हुआ है, जबकि अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट अब भी ब्लॉक हैं।
विवादों में घिरी मावरा की टिप्पणी
मावरा हुसैन हाल ही में भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया को लेकर विवादों में थीं। उन्होंने इस सैन्य कार्रवाई को ‘कायरता’ करार देते हुए सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की थी, जिससे भारतीय फैंस में नाराजगी फैल गई थी। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी दूरी बनानी पड़ी।
फिर दिखा ‘सनम तेरी कसम’ वाला लुक
मजेदार बात यह है कि इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से एक्टिव होने से कुछ ही समय पहले मावरा ने एक फैन-मेड रील शेयर की थी, जिसमें ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म में उनका लुक दिखाया गया था। यह फिल्म भले ही 2016 में रिलीज़ के वक्त फ्लॉप रही हो, लेकिन बाद में ओटीटी और टेलीविजन पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर करार दिया गया।
‘सनम तेरी कसम 2’ से बाहर हुईं मावरा
इस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसके सीक्वल पर भी चर्चा शुरू हुई है, लेकिन मावरा को इससे बाहर कर दिया गया है। उनके को-एक्टर हर्षवर्धन राणे ने यह साफ कर दिया है कि यदि पिछली कास्ट को दोहराया गया तो वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे देश के खिलाफ की गई टिप्पणियों को पढ़ने के बाद मैंने निर्णय लिया है कि मैं पिछली कास्ट के साथ इस फिल्म में काम नहीं करूंगा।”
निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने भी पुष्टि कर दी है कि मावरा अब इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा नहीं होंगी। मावरा ने हर्षवर्धन की इस प्रतिक्रिया को ‘पीआर स्टंट’ बताया, जिस पर एक्टर ने दोबारा करारा जवाब देकर अपनी स्थिति स्पष्ट की।






